गोंडा:जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में खॉसी की नकली दवा (कफ सीरप)केे रोकथाम के लिए औषधि निरीक्षक रजिया बानोे ने औषधि प्रतिष्ठान प्रेम मेडिकल स्टोर मोतीगंज बाजार में निरीक्षण किया जिससे दवा व्यवासियों में हड़कंप मच गया। जिससे कई मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल स्टोरों का शटर बंद कर भागते नजर आए।
बता दें इन दिनों लगातार मौसम में उठापटक के कारण से लोगो में सर्दी जुखाम के साथ खांसी भी समस्या बनी हुई है, ऐसे में मेडिकल स्टोरों पर मिलने वाली दवाओं से भरपूर निजात नही मिल पा रहा है। मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बाजार में खांसी की नकली दवा की बाते चल रही है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने औषधि निरीक्षक को दवा प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया है।
औषधि निरीक्षक के निरीक्षण के दौरान मोतीगंज क्षेत्र अंतर्गत सिहवा गांव स्थित जय बजरंग मेडिकल्स , जय बजरंग मेडिकल हॉल पीपल चौराहा मोतीगंज, प्रकाश मेडिकल हॉल मोतीगंज बाजार एवं बालाजी मेडिकल हॉल मोतीगंज रोड स्थित के द्वारा प्रतिष्ठान बन्द करते पाया गया, जिनको कारण बताओ नोटिस प्रेषित कर सारे अभिलेख कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। औषधि निरीक्षक ने प्रदीप मेडिकल स्टोर वजीरगंज बाजार, एवं खुशी मेडिकल हॉल डुमरियाडिह चौराहा स्थित, मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया, जाँच के उपरांत प्रतिष्ठान में पाई गई कमियों को निरीक्षण आख्या में अंकित कर प्रतिष्ठान में सुधार करने के लिए निर्देशित कर ,अनुज्ञापन प्राधिकारी, देवीपाटन मंडल गोंडा द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, साथ ही मेडिकल स्टोर में रखी कफ सीरप औषधियों में से 05 गुणवत्ताहीन संदिग्ध औषधि पाये जाने पर उसका नमूना संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया, तथा प्रयोगशाला द्वारा जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। वही इस बाबत औषधि निरीक्षक रजिया बानोे ने बताया कि निरंतर नमूनों की सैम्प्लिंग की जा रही है ताकि गुणवत्ता पूर्ण औषधियाँ जनमानस को उपलब्ध हो सके। किसी भी हालत में नकली दवाओं को बिकने नही दिया जाएगा, जिन मेडिकल स्टोरों पर नकली दवाएं पाई जाएंगी उनके खिलाफ शख्त से शख्त कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ