ओपी तिवारी
गोंडा :कर्नलगंज नगर पालिका परिषद परिक्षेत्र में कई प्रमुख मार्गो से अवैध अतिक्रमण क्रमण हटवाया गया , नगर पालिका द्वारा कई बार सूचना तंत्र के माध्यम से तथा नोटिस जारी कर विशेष सफाई अभियान के संबंध में निर्देशित किए जाने के बाद भी अतिक्रमण कार्यों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इसके पश्चात आज उप जिलाधिकारी विशाल कुमार व क्षेत्राधिकारी चंद्र कुमार शर्मा की मौजूदगी में नगर पालिका के सभी कर्मचारियों के साथ तहसील रोड, कटरा करनैलगंज रोड, यतीम खाना, बस स्टॉप चौराहे पर अवैध अतिक्रमण हटाया गया। लखनऊ गोंडा हाईवे व परसपुर कटरा मार्ग पर भारी ट्रैफिक होने के कारण आए दिन नगर वासियों को भारी जाम का सामना करना पड़ता था तथा घंटो जाम लगा रहने के कारण एंबुलेंस सहित कई इमरजेंसी सेवाओं को अपने गंतव्य में पहुंचने में भारी कठिनाई का सामना उठाना पड़ता था।
इसके पूर्व कई सामाजिक संगठनों द्वारा प्रमुख स्थानों से अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में मांग पत्र सौपा गया था, इसके पश्चात आज उच्च अधिकारियों के मौजूदगी में प्रमुख रूप से उप जिलाधिकारी विशाल कुमार ने निर्देशित करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को आदेश दिया है की लैंडमार्किंग कर कर बेंडिंग जोन घोषित किया जाए। जिससे आने वाले समय में सड़क पर अवैध अतिक्रमण उत्पन्न ना हो सके। इस मौके पर उप जिलाधिकारी विशाल कुमार, क्षेत्राधिकारी चंद्र कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार, अधिशासी अधिकारी धनुषधारी सिंह सहित भारी संख्या में नगर पालिका के कर्मचारी व पुलिस बल की तैनाती रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ