महाराजा देवी बख्श सिंह की जन्म स्थली देख गद गद हुए अपर पुलिस अधीक्षक
पं. बी के तिवारी
गोंडा।शासन के मंशानुरूप अनुरूप पुलिस और आम जनता के बीच दूरियां कम करने के परिपेक्ष्य में आम जनमानस से रूबरू होते हुए जागरूक करने के साथ-साथ जनपद में स्थिति एतिहासिक विरासत के अवलोकन क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा शिवराज ने रविवार को सायं कोतवाली मनकापुर अंतर्गत पुलिस चौकी जिगना बाजार का भी बारीकी से निरीक्षण करते हुए चौकी क्षेत्र के लोगों से रूबरू होकर जागरूक किया।तथा चौकी क्षेत्र में ही चौकी के बगल स्थित महाराजा देवी बख्श सिंह की जन्म कर्मस्थली पंचमुखी शिवालय सहित राजा देवी बख्श सिंह के सैकड़ों वर्ष पुराने जीर्ण शीर्ण महल का अवलोकन किया। तथा असीम संपदाओं की विरासत को संजोते हुए खंडहर में तब्दील भवन पर अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज हमें अपनी विरासत को संजोने की जरूरत है।जिससे हम आने वाली पीढ़ियां को इन ऐतिहासिक चीजों के बारे में बता सके। किसी भी प्रकार से ऐसे महत्वपूर्ण स्थलों पर हमें ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि रविवार छुट्टी का दिन था अचानक मन जिज्ञासा जगी कि क्यों ना जनपद गोंडा में रहते हुए महाराज देवी बक्श सिंह के जन्म कर्मस्थली जिगना का अवलोकन किया जाए।इसी के साथ मैंने पुलिस चौकी जिगना का भी निरीक्षण किया, मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ने जिगना बाजार का भ्रमण करते हुए 100 वर्षीय दया शंकर पांडेय से रूबरू होकर मौके की स्थिती से अवगत होकर महाराजा देवी बख्श सिंह के जीवनी के बारे में विस्तृत चर्चा की। पुलिस चौकी के निरीक्षण के दौरान ए एस पी ने चौकी के साफ सफाई,रजिस्टर के रखरखाव सहित आरक्षियों के रहने खाने के विषय पर चौकी इंचार्ज शिवकुमार यादव से विस्तृत चर्चा की।चर्चा के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की चौकी के क्रियाकलापों से पूर्ण संतुष्टि प्राप्त हुई।तथा आगंतुकों के प्रति चौकी का व्यवहार भी अच्छा देखा गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ