पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) कस्बे के पडाव मोहल्ले में स्थित नगरपालिका न्यू मैरिज हाल में गुरूवार को 169 जोड़ो ने एक-दूजे को वरमाला पहनाकर धार्मिक रीति-रिवाज से शादी रचाई।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 169 जोड़ो ने धार्मिक रीति रिवाज से शादी रचाई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत तहसील तरबगंज तहसील मनकापुर के समस्त विकासखण्डों के लाभार्थियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत विवाह कराया गया। जिसमें 17 अल्पसंख्यक समुदाय के जोडों का मुस्लिम रीति-रिवाज एवं 152 जोड़ें को हिन्दू रीति रिवाज से विवाह कराया गया। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री एंव विशिष्ट अतिथि तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पांडे और गौरा विधायक प्रभात वर्मा का स्वागत उपजिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव एंव नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह ने बुके देकर किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि वैवाहिक जोड़ों को 10 हजार रूपये का सामान (डिनर सेट, साड़ी 02 सेट, पैन्ट - शर्ट का कपड़ा 01 सेट, ट्राली बैग, दीवाल घडी, प्रेशर कूकर, चांदी की पायल बिछिया) उपहार स्वरूप दिया गया है। इस दौरान तरबगंज विधायक ने कहा कि धनाभाव के कारण अब किसी गरीब लड़की के हाथ पीले होने से नहीं बचेगें तथा 169 जोड़ों को सामूहिक विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। भाजपा की प्रदेश और केंद्र की सरकार समाज के हर तबके के लिए काम कर रही है। मनकापुर विधायक ने योजना की तारीफ करते हुए कहा कि साथ यह योजना गरीब परिवारों के लिए संजीवनी है इस योजना में नवविवाहित जोड़ों को विवाहोपरांत उनके खाते में 35 हजार की धनराशि सरकार द्वारा दी जाती है।इसके बाद विधायक रमापति शास्त्री, प्रेम नारायन पाण्डेय, प्रभात वर्मा तथा उपजिलाधिकारी तरबगंज ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके वैवाहिक जीवन की शुभ कामनायें भी दीं। गौरा विधायक ने कहा कि यह योजना सरकार की बहुत अच्छी योजना है। अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए। इस दौरान विवाहित जोडों एवं उनके साथ आये रिश्तेदारों के लिए स्वादिष्ट भोजन एवं मिठाई व जलपान की भी उत्तम व्यवस्था की गयी थी । इस दौरान मनकापुर विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे, जनार्दन तिवारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, अरूणेंद्र सिंह, लेखपाल ओमप्रकाश वर्मा, राम प्रकाश पांडे, रमेश तिवारी, इंद्र भूषण तिवारी, एडीओ पंचायत रवि प्रकाश मिश्रा, खंड विकास अधिकारी तरबगंज, नवाबगंज, छपिया, वजीरगंज सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ