Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की चतुर्थ बैठक संपन्न

 


 गोंडा:आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में  गुरुवार को वैज्ञानिक सलाहकार समिति की चतुर्थ बैठक संपन्न हुई । बैठक का शुभारंभ अपर निदेशक प्रसार प्रतिनिधि डॉक्टर डीके श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन द्वारा किया गया । उन्होंने कार्य योजना में कृषि एवं संबद्ध विभागों के अधिकारी एवं प्रगतिशील कृषकों के सुझावों को शामिल करने को महत्वपूर्ण बताया । बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर पीके मिश्रा ने कृषि विज्ञान केंद्र की वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन 2022 व 2023 तथा वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2024 प्रस्तुत की । उन्होंने बताया कि ग्रामीण सहभागी मूल्यांकन सर्वेक्षण के आधार पर केंद्र की कार्य योजना बनाई जाती है । वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक के माध्यम से कृषि एवं कृषि से संबद्ध विभागों, प्रगतिशील कृषकों आदि से प्राप्त सुझाव इसमें शामिल किए जाते हैं । डॉक्टर रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र ने शस्य विज्ञान अनुभाग का प्रगति प्रतिवेदन एवं कार्य योजना, डॉक्टर अजीत सिंह वत्स ने फसल सुरक्षा, डॉक्टर मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने उद्यान अनुभाग तथा डॉक्टर ज्ञानदीप गुप्ता ने मत्स्य अनुभाग तथा डॉक्टर दिनेश कुमार पांडेय ने केंद्र  के प्रक्षेत्र का प्रगति प्रतिवेदन एवं कार्य योजना  प्रस्तुत की । बैठक में कृषि एवं संबंधित विभागों तथा प्रगतिशील कृषकों के द्वारा गन्ना के साथ सहफसली खेती, सब्जियों की जैविक खेती, सरसों की पंक्तियों में बुवाई, फूलों की खेती को बढ़ावा देने, बागवानी फसलों में कटाई छॅटाई पर प्रशिक्षण आदि विषयों पर कार्य  करने हेतु सुझाव दिए गए । बैठक में पारसनाथ जिला उद्यान अधिकारी, विनोद कुमार नायक क्षेत्रीय वनाधिकारी, सुनील कुमार सिंह जिला गन्ना अधिकारी, डॉ. विजय प्रकाश गुप्ता उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर डीके सिंह मुख्य क्षेत्रीय अधिकारी इफको, इंजीनियर मिथिलेश झा वरिष्ठ वैज्ञानिक लाल बहादुर शास्त्री कृषि विज्ञान केंद्र गोपाल ग्राम, अनुज कुमार वर्मा प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार, संजीत कुमार वर्मा मत्स्य निरीक्षक, उत्तम कुमार वर्मा फील्ड डेमोंस्ट्रेटर इफको, ड्रोन पायलटों सुभी सिंह एवं शिवम सिंह, प्रगतिशील कृषकों प्रवीन कुमार सिंह, भास्कर सिंह, डॉ. अनिल कुमार, महादेव यादव, राजेश कुमार वर्मा, रामसागर वर्मा, श्रीमती गीता चौधरी, श्रीमती रेखा देवी ने प्रतिभाग कर खेती से संबंधित अमूल्य सुझाव दिए । श्री इन्द्र भूषण सिंह कार्यालय अधीक्षक एवं लेखाकार ने कार्यालयीन व्यवस्था, उत्कर्ष विजय सिंह ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन, रोहित कुमार स्टेनोग्राफर तथा विक्रम सिंह यादव ने बैठक से संबंधित अभिलेख तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे