पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता राजा चतुर्वेदी ने दर्जनों समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। क्षेत्र के दुल्लापुर, तुरकौली, नवाबगंज बाजार, नवाबगंज गिर्द आदि गांवों में पूर्व मंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों से मुलाकात कर उनका दुख:दर्द साझा किया साथ ही समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों से मिलकर चुनावी रणनीति पर चर्चा की एवं कार्यकर्ताओं के पेंच कसे।इस दौरान उन्होंने लोगों को समाजवादी पार्टी के द्वारा किए गए विकास कार्यों की याद दिलाते हुए समर्थन की अपील की। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि - भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। भाजपा लोगों को धर्म और जाति में बांटकर देश और समाज को कमजोर कर रही है। सोमवार को राजा चतुर्वेदी बल्लीपुर गांव में आयोजित पूर्व मंत्री स्व पंडित सिंह की माता हंसराजी सिंह के तेरहवीं संस्कार में शामिल हुए और श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ