ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर स्क्रीनिंग नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें नेत्र संबंधी जैसे दूर दृष्टि, निकट दृष्टि, मोतियाबिंद, संमल बाई, नाखूना नासूर, भैगापन आदि बीमारियों की जांच व इलाज किया गया। दूर दृष्टि व निकट दृष्टि वाले मरीजों का जांच व चश्मे की जांच किया गया। अत्यंत निर्धन व्यक्तियों को चश्मे की जांच के बाद उन्हें चश्मे की व्यवस्था की जाएगी। मोतियाबिंद ऑपरेशन योग्य पाए गए मरीजों को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन की व्यवस्था अयोध्या नेत्र चिकित्सालय द्वारा किया जा रहा है। कुल 87 मरीजों का परीक्षण किया गया। जिसमे 11 मरीज ऑपरेशन योग्य पाए गए। जिन्हें निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन के लिए अयोध्या नेत्र चिकित्सालय निजी वाहन से भेजा गया। यह जानकारी नेत्र परीक्षण अधिकारी एके गोस्वामी ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को निशुल्क स्क्रीनिंग नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों की देखभाल व उसका समस्त इलाज की व्यवस्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्था की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ