पर्यावरण सेना प्रमुख ने लोगों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु किया गया प्रेरित
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ :पर्यावरण सेना द्वारा पर्यावरणीय स्वच्छता अभियान के तहत विश्वनाथगंज रेलवे पुल पास स्थित बाबा शिव शंकर धाम पर स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर को साफ सुथरा रखने और मंदिर परिसर के पर्यावरणीय विकास की शुरुआत की गई।पर्यावरण सेना से जुड़े सैनिकों ने स्वच्छ ग्राम,हरित गांव की अवधारणा पर मंदिर परिसर की साफ सफाई कर मंदिर को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि स्वच्छता की आदत को हम अपने जीवन में अपनाकर राष्ट्र को स्वस्थ बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं।आगे उन्होंने कहा कि भोलेनाथ की कृपा से जल्द ही बाबा शिव शंकर धाम पर सामाजिक चेतना से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।मंदिर परिसर स्वच्छ एवं हरित बनाने में समाज की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।अभियान में सहयोग हेतु पंचायती राज विभाग को धन्यवाद दिया।इस मौके पर पंचायत सचिव विक्रम सिंह, ग्राम प्रधान बोझी राज कुमार सरोज, अच्छेलाल पटेल, विजय बहादुर,अशोक कुमार,हर्ष कुमार एवं नमन कुमार तिवारी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ब्लॉक मान्धाता आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ