Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सहकारी समिति की बैठक में योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता पर दिया गया जोर



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। लक्ष्मणपुर बाबूगंज क्रय विक्रय सहकारी समिति की वार्षिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्यों का संबोधित करते समिति की अध्यक्ष नीलम मिश्रा ने कहा कि क्षेत्रीय उपभोक्ताओं के लिए समिति को उपयोगी बनाना ही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने वार्षिक बैठक में समिति द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए सचिव को निर्देशित किया कि समिति की नुजूल पड़ी भूमि पर अविलम्ब बाउंड्री वाल बनाकर सुरक्षित करें।समिति के कार्यों को गुणवत्ता परक बनाने के लिए मौजूद सदस्यों ने अपने अपने विचार व सुझाव दिए।बैठक का संचालन ज्ञान प्रकाश मिश्र ने किया।बैठक में सचिव अवनीश अग्रहरि ने वार्षिक आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष राम सुमेर वर्मा,सुरेंद्र बहादुर सिंह,ओम प्रकाश सिंह,शिवपवन कुमार दुबे,राजकुमार श्रीवास्तव, राम प्रकाश वर्मा,प्रदीप सिंह, रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम के दौरान समिति की अध्यक्ष द्वारा सराहनीय योगदान के लिए समिति के सदस्यों व मौजूद विशिष्टजनों को सम्मानित भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे