पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोंडा ।तरबगंज तहसील मे तैनात रहे क्षेत्राधिकारी संजय तलवार का तबादला होने के बाद स्थानीय पुलिस के लोगों ने दी भावभीनी बिदाई पहनाया माला भेट किया शाल और उपहार।क्षेत्राधिकारी संजय तलवार ने सहयोगियों के अभूतपूर्व स्वागत व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया इस दौरान सभी की आंखे नम नजर आयी।
शनिवार को तरबगंज क्षेत्राधिकारी संजय तलवार को तहसील क्षेत्र के पुलिस महकमे के लोगों ने कार्यालय पर जाकर माला पहनाकर स्वागत किया और उपहार भेट कर भावभीनी बिदाई दी इस मौके पर संजय तलवार ने अपने सहयोगियों के प्रेम और भावभीनी बिदाई व काम मे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान उपस्थित लोगों की आंखे नम थी थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय नवाबगंज ने क्षेत्राधिकारी के कार्यो और सहयोग को अविस्मरणीय बताया, सरयूघाट चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह ने इस दौरान उपहार भेट कर भावभीनी बिदाई दी।स्वागत करने वालो मे थानाध्यक्ष नवाबगंज मनोज कुमार राय सरयूघाट चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह नगर पुलिस चौकी इंचार्ज कामेश्वर राय दीवान विपिन सिंह सुनील यादव रविंद्र सिंह देशदीप गिरि सहित विभिन्न थानों के सिपाही और कर्मचारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ