Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल की बिगड़ी तबीयत, मौत



फराज अंसारी 

बहराइच: थाना देहात कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल 2011 बैच शिव रत्न मौर्य का अचानक हार्ट अटैक आने से हुई मौत कोतवाली देहात में तैनात थे ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया।

उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद अंतर्गत कोतवाली देहात में मुंशी के पद पर तैनात सिपाही सोमवार रात को ड्यूटी के दौरान पानी पीने के लिए कुर्सी से उठा। तभी वह जमीन पर गिर गया। उसे साथी पुलिस कर्मी जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने रात में ही निरीक्षण कर जानकारी ली।

गोरखपुर जनपद के थाना गीडा अंतर्गत ग्राम पंचायत एकला बाजार निवासी शिव रतन मौर्य (36) पुत्र हरिश्चंद्र मौर्य मुंशी के पद पर तैनात थे। उनकी तैनाती कोतवाली देहात में थी। वो 2011 बैच के सिपाही थे। सोमवार को वो कुर्सी से पानी पीने के लिए उठे। तभी अचानक जमीन पर वह गिर गए। रात 11 बजे कोतवाली के साथी पुलिस कर्मी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर शहीर ने मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टर से बातचीत में उन्होंने बताया कि वो ब्रेन डेड आए थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी मौत का कारण कुछ कहा नहीं जा सकता है। पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। सिपाही के मौत की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल में एसपी प्रशांत वर्मा, एएसपी नगर, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया, कोतवाल ब्रह्मा गौड़ समेत अन्य पहुंचे। वहीं साथी को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल चौकी के आरक्षी अखिलेश वर्मा ने डॉक्टर को बुलाकर दिखाया। लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे