कमलेश
खमरिया खीरी:पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत सोमवार को ईसानगर क्षेत्र में थानाध्यक्ष की अगुवाई में की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान दो अवैध तमंचाधारी युवक पुलिस के हांथ चढ़ गए। जिनको गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भिजवा दिया गया।
सोमवार को ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में अलग अलग स्थानों पर की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान रहेश पुत्र आशाराम भार्गव निवासी सेमरिया थाना ईसानगर व अंगद मिश्रा पुत्र राजकिशोर मिश्रा निवासी दामू बेहड़ मजरा चंद्रासा खुर्द अवैध तमंचा व कारतूस के साथ पुलिस के हांथ चढ़ गए।जिसको गिरफ्तार कर थाने लाकर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जहां चेकिंग के दौरान दोनों के पास तमंचा व कारतूस मिलने पर गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। इस दौरान उपनिरीक्षक शेषनाथ दुबे,धर्मेंद्र कुमार सिंह, सिपाही तिलेश्वर सिंह यादव,अक्षय राणा समेत अन्य सिपाही व गार्ड ने दोनों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ