Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रवि गुप्ता के अथक प्रयासों से पलिया-धनगढ़ी के व्यापारियों को मिला प्लान्ट कोरेण्टाइन रूपी तोहफा



आनंद गुप्ता 

पलिया कलां खीरी:अगस्त-2023 में धनगढ़ी भन्सार स्थित प्लान्ट कोरेण्टाइन कार्यालय नेपाल सरकार द्वारा एकाएक बन्द कर दिया गया था।जिससे पलिया एवं अन्य भारतीय व्यापारियों का माल जिनका प्लान्ट कोरेण्टाइन करवाना जरूरी था वह भारत से नेपाल जाना बन्द हो गया था। जैसे फल, हरी सब्जियां, गेंहू, चावल, डीओसी, इत्यादि खाद्य पदार्थ।इसी कारण पलिया के सभी फल, व हरी सब्जी व्यवसायी, आढ़ती परेशान हो रहे थे,भारतीय व्यवसाइयों की परेशानी को गंभीरता से समझते हुए, पलिया के बड़े समाज सेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रवि गुप्ता धनगढ़ी भन्सार में फिर से दुबारा प्लान्ट कोरेण्टाइन के कार्यालय को खुलवाने के मिशन में लग गये जिसमें नेपाल के डीएम सहित तमाम लोगों से मिलकर इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया था और एक बड़ी लड़ाई लड़ते हुए आज उन्हें सफलता मिल ही गयी।आज धनगढ़ी भन्सार में फिर से प्लाट कोरेण्टाइन  कार्यालय खोलने के लिए काठमांडू में मंत्रिमंडल में चली  बड़ी बहस के बीच इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया। अब यह कार्यालय 10-दिसम्बर से अपना कार्य शुरू कर देगा।अतः 10,दिसम्बर से पलिया के सभी फल, हरी सब्जी एवं अन्य खाद्य पदार्थ के व्यवसायी अपना माल धनगढ़ी-गौरीफंटा बॉर्डर होकर नेपाल भेज सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे