गोंडा:दो बाइकों के आमने-सामने भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए जिन्हें निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इस सड़क दुर्घटना की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर पूर्व गोंडा जनपद के छपिया थाना अंतर्गत भोपतपुर चौकी क्षेत्र के तेजपुर पेट्रोल पंप के पास एक ट्रैक्टर ट्राली से बचाव करने के दौरान दो बाइक सवार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए। सीसीटीवी में घटना कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जो दो कैमराओं के अलग-अलग एंगल से दुर्घटना स्थल से कैद की हुई हैं। लेकिन घायलों के नाम का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि एक बाइक पर सवार दोनों युवक छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा बाजार अंतर्गत नारायणपुर गांव के रहने वाले हैं वही दूसरे बाइक पर सवार दोनों युवक छपिया थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर ग्रांट गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों के सहयोग से चारों घायलों को आसपास के निजी चिकित्सकों के यहां भर्ती कराया गया, जहां निजी चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया।
वही दुर्घटना के बाबत छपिया थाना अध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा से दूरभाष पर जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि दुर्घटना से संबंधित कोई सूचना नहीं है। दुर्घटना के बाबत यदि कोई शिकायती पत्र मिलेगा तो मामला पंजीकृत किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ