Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डीआईजी देवीपाटन मण्डल मेरे रिश्तेदार हैं दो मिनट में तुम्हें झूठे केश में फंसा कर जेल करवा दूंगा, भट्ठा संचालक ने आरोप लगाते हुए दर्ज कराया मुकदमा

न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
ए आर उस्मानी

गोंडा:डीआईजी देवीपाटन मण्डल मेरे रिश्तेदार हैं दो मिनट में तुम्हें झूठे केश में फंसा कर जेल करवा दूंगा। आरोप है कि कहते हुए भट्ठा संचालक को थोक कोयला व्यापारी सत्येन्द्र नारायण सिंह ने धमकी देते हुए कनपटी पर असलहा लगा दिया। जिसके बाद कोयला व्यापारी के साथ आए दबंगों ने लात घूसा थप्पड़ व डण्डे से मारना शुरू कर दिया। मामले में पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से लेकर पुलिस अधीक्षक तक न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उसके फरियाद को अनसुना कर दिया गया। जिसके बाद पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जहां न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया।

मामले में उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत छपिया थाना क्षेत्र के टीकर गांव के रहने वाले मोइद अख्तर पुत्र सईद अख्तर ने शिकायती पत्र में कहा है कि वह किराये पर ईंट का भट्ठा लेकर उसके संचालन का कार्य करता है। बिहार राज्य के रोहतास जनपद अंतर्गत डेहरी आनसोन के रहने वाले विपक्षी सत्येन्द्र नारायण सिंह पुत्र लक्ष्मी नारायण सिंह कोयले के थोक व्यवसायी है। जिनसे अपनी जरूरत के आधार पर कोयला लेकर बराबर रकम उसे अदा करता रहा।आरोप है कि विपक्षी को वर्ष 2021 में दस लाख रूपये कोयला खरीदने के लिए दिया था जिसमे विपक्षी ने एक हफ्ते के अन्दर कोयला भट्ट पर पहुंचाने का वादा किया था, लेकिन इसी दौरान पीड़ित बीमार पड़ गया, जिससे भट्ठा बंद कर देना पड़ा। इस कारण से कोयला लेने के लिए दिए गए दस लाख रुपए वापस मांगा। आरोप है कि तब विपक्षी ने कहा कि गोंडा आने पर रुपए दूंगा। आरोप है कि पीड़ित जनपद के नगर कोतवाली अंतर्गत एक ईट भट्ठा पर अन्य भट्ठा मालिकों के साथ बैठा हुआ था। तभी विपक्षी चार पांच लोगों के साथ इनोवा गाड़ी से आ गया। जहां बकायेदार व्यापारी से बकाया राशि मांगा, जिससे विपक्षी बुरी-बुरी गालियां देते हुए कहा कि मुझे नहीं जानते हो डीआईजी देवीपाटन मण्डल मेरे रिश्तेदार हैं, दो मिनट में तुम्हें झूठे केश में फंसा कर जेल करवा दूंगा। पीड़ित ने कहा मुझे मेरा पैसा चाहिए इतने में विपक्षी ने कनपटी पर असलहा लगा दिया । आरोप है कि अज्ञात लोगों ने विपक्षी के साथ मिलकर लात घूसा थप्पड़ व डण्डे से मारा। शिकायतकर्ता का आरोप है कि विपक्षी ने कनपटी पर बंदूक रखकर कहा कि ***ले अगर दोबारा पैसा मांगा, तो यहीं दाग दूंगा, तब तक अन्य भट्ठे वालों ने आकर बीच-बचाव किया।

मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार पीड़ित के शिकायती पत्र पर कोयला व्यापारी सहित चार पांच अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे