रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा:कहीं दूर नही, कोई बीहड़ गाँव नही, पावर हॉउस से महज एक किलो मीटर दूर मुजेहना ब्लॉक मुख्यालय के ठीक सामने करीब एक माह से बिजली का एक पोल लकड़ी की बैसाखी के सहारे टिका है। जो किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। बिजली के इस स्तम्भ को सीधा सुरक्षित करने के लिए लोक तन्त्र के चौथे स्तम्भ की गुहार के बाद भी बिजली विभाग के कानों में जूँ तक नही रेंगा है।यहां के स्थानीय दुकानदारो ने बताया की हम लोगों ने भी कई बार विभाग के कर्मचारियों से इस विषय में बात कर चुके हैं, लेकिन किसी ने भी ध्यान नही दिया, डर के साये में स्थानीय दुकाने प्रभावित हो रही हैं। क्षेत्र का मुख्यालय होने के कारण बिजली विभाग के जेई अथवा अन्य विभागीय कर्मचारियों का इस ओर आना जाना लगा रहता है लेकिन जन सुरक्षा से जुड़ी इस बड़ी समस्या को देख कर भी अपनी आँखें मूँद कर बैठे हैं। इस लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ सकता है समय रहते विभाग को विधुत पोल को सही कराये जाने की मांग क्षेत्रीय लोगों ने की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ