वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़:विश्व शान्ति हेतु बोधिगया में आयोजित 18वें अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक संगायन में शामिल होने के जनपद के समन्वय सेवा संघ के उपासकों व उपासिकाओं का संघ बोधिगया के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर प्रख्यात धम्म चिन्तक एवं विचारक उनका डॉ. दयाराम मौर्य 'रत्न' ने शांति का प्रतीक धम्म ध्वज दिखाते हुए सुखद-सुरक्षित यात्रा की मंगलकामनाएं की । कहा कि हिंसाग्रस्त तथा संघर्षरत विश्व की रक्षा बुद्ध के विचारों के अनुपालन से ही होगी। समाजसेवी रोशनलाल ऊमरवैश्य ने कहा कि बुद्ध ने विश्व कल्याण के लिए सब कुछ त्याग दिया।विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य,आनन्द मोहन ओझा एवं जनपद के प्रबुद्धजनों ने धम्म दल को अपनी मंगलकामनाओं के साथ विदाई दी। इस मौके पर धम्म नायक राकेश कनौजिया, बहन लीलावती, गया प्रसाद स्वावलंबी, वेद प्रकाश, मनीष रंजन, आचार्य उमेश चन्द्र, दिनेश कुमार, आर.बी. मौर्य, राजीव अनीता, राहुल, शर्मीला देव विजय शंकर, डॉ. विजय सरोज, एस. पी. लोहिया, आचार्य रमेश, अवधेश, उज्ज्वल, विशाल व अभय प्रजापति उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ