वायरल वीडियो
डेस्क:सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल से निकलकर बाघ गांव के एक दीवाल पर चढ़कर कसरते कर रहा है। गांव में बाघ आने की सूचना ग्रामीणों को मिलते ही, बात जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ो ग्रामीण की भीड़ बाघ की चहल कदमी देखने के लिए इकट्ठा हो गई। गांव में बाघ की सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया है।
मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद अंतर्गत कलीनगर तहसील के अटकोना गांव का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो के मुताबिक मंगलवार के रात लगभग दो बजे गांव में बाघ को देखा गया गया। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने एक दूसरे को सतर्क करते हुए मामले से वन विभाग को भी अवगत कराया।वायरल वीडियो में सुबह होते होते बाघ गांव में बने एक चाहर दिवारी पर बैठकर अटखेलियां करते नजर आ रहा है। जिसको देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों सहित तमाम लोग इकट्ठा नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाघ दीवार पर कभी आराम के मुद्रा में बैठता है, तो कभी शिकार करने की मुद्रा में बैठता हुआ दिखाई पड़ रहा है। वही ग्रामीण बाघ के हर करतब को मोबाइल के कमरे में कैद करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। बाघ के मौजूदगी वाले स्थान के आसपास बने मकान के छत के ऊपर खड़े होकर लोग जहां बाघ के करतब का देख रहे हैं। वहीं सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम के द्वारा बाघ को पकड़ने के लिए लगाए गए जाल के इस पार से भी सैकड़ो लोग तमाशा देखते नजर आ रहे हैं।
गांव में बाघ होने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान शुरू करते हुए दीवाल के चारो तरफ जाल से घेर दिया है,जिससे बाघ दीवाल से उतरने के बाद किसी भी तरफ से बाहर न जा सके, लेकिन दीवाल पर बैठ कर बाघ लोगों से निगाहें मिलाते हुए धूप का आनंद ले रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ