ए आर उस्मानी
गोण्डा। विकास खंड झंझरी अन्तर्गत ग्राम पंचायत डड़वा दसौतिया में स्थित राजकीय उचित दर विक्रेता के चुनाव का आयोजन किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक/एडीओ पंचायत झंझरी सतीश चंद्र तिवारी ने बताया कि खुली बैठक के दौरान मात्र एक आवेदन दीपचंद्र मिश्र का आया। उन्होंने बताया कि कई बार उपस्थित लोगों से पूछा गया लेकिन किसी ने कोई आवेदन नहीं किया। बैठक के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान आकांक्षा मिश्रा ने किया। ग्राम पंचायत अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि 20 जून 2023 से डड़वा दसौतिया की सरकारी कोटे की दुकान निरस्त चल रही थी और वहां के ग्रामीणों को दूसरे ग्राम पंचायत कुंदरखी में जाकर राशन लेना पड़ता था। नवागत कोटेदार दीपचंद्र मिश्रा ने ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार जो भी योजनाएं चलाएगी, सभी को उनका लाभ दिलाया जाएगा। इस मौके पर मौजूद रहे प्रधान प्रतिनिधि आनंद मिश्रा , सच्चिदानंद मिश्र, अभिषेक मिश्रा रवि प्रकाश मिश्र, अवधेश मिश्र, फूल सिंह, गुलाब सिंह, मोनू सिंह, प्रदीप मिश्र, महेश, दीपक मिश्र, शोभित मिश्र, अंकित मिश्र, बब्बू मिश्रा, देवतादीन मिश्र, छैल बिहारी मिश्र, श्याम बिहारी, अवध बिहारी, राजकुमार यादव, मंशाराम तिवारी, चंदन तिवारी सहित बड़ी संख्या में उपभोक्ता मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से कहोबा चौकी प्रभारी मयफोर्स मुस्तैद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ