अखिलेश्वर तिवारी
डेस्क:सामने से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम के चपेट में आने से बाइक पर सवार तीन लोगों में एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दूसरा अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गंभीर दशा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। अधेड़ की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।
सोमवार शाम उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद अंतर्गत पचपेड़वा थाना क्षेत्र के हरैया चन्द्रसी गांव के रहने वाले 55 वर्षीय मोइनुद्दीन पुत्र रहमतुल्ला की डीसीएम के चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार बदरे आलम और मोहम्मद शफी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पीछे दूसरी बाइक पर चल रहे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार मोइनुद्दीन, बदरे और मोहम्मद शफी एक ही बाइक पर सवार होकर पचपेड़वा बाजार से अपने घर जा रहे थे, नेशनल हाईवे पर मुस्लिम कब्रिस्तान के पास पहुंचे तो बढ़नी सिद्धार्थनगर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे डीसीएम के चपेट में आने से मोइनुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे बाइक से अपने भतीजे अनवारुल हक पुत्र सिराजुल हक के साथ पीछे पीछे जा रहा था।अनवारुल हक ने घटना के बाबत परिजनों को अवगत कराया, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा पहुंचाया गया। मामले में मृतक के भाई जमीरुल हसन पुत्र रहमतुल्ला ने पचपेड़वा पुलिस में अज्ञात डीसीएम चालक के खिलाफ दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमे कहा है कि उसके सगे भाई मोइनुद्दीन , मो० शफी व बदरे एक मोटर सायकिल सुपर स्पलेन्डर पर बैठकर पचपेड़वा नई बाजार से घर हरैय्या चन्द्रसी जा रहे थे, मोटर सायकिल बदरे आलम चला रहे थे, दूसरी बाईक से अपने भतीजे अनवारुल हक पुत्र सिराजुल हक के साथ पीछे पीछे जा रहा था कि जब बदरे आलम बाईक लेकर नेशनल हाईवे पर मुसलिम कब्रिस्तान के पास पहुंचे तो बढ़नी सिद्धानगर की तरफ से तेज रफ्तार डी.सी एम वाहन चालक ने पीछे से मोटर सायकिल में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बदरे आलम व मोहम्मद शफी को गंम्भीर चोटे आयी। तथा भाई मैनुददीन के ऊपर डी.सी.एम का पहिया चढ़ गया, जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ