अभय शुक्ला
प्रतापगढ़ : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का दो सेमी फाइनल मैच कराया गया जिसमें पहला मैच अनवर हॉकी सोसाइटी और आनंदवन के बीच हुआ जिसमें अनवर हांकी सोसाइटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 110 रन बनाए जिसमें रेहान ने 30 और सनी यादव ने 20 रन बनाए आनंदवन की तरफ से इजहार ने 2 विकेट लिए जवाब देने उतरी आनंद बन की टीम ने 16.4 ओवर में 112 रन बनाकर मैच जीत लिया आनंद बन की तरफ से शिवांश पांडे ने 54 और शिवम पटेल ने 22 रन का योगदान दिया अनवर हॉकी सोसाइटी की तरफ से शुभ शर्मा ने 2 विकेट लिए और यह मैच आनंदवन इंटर कॉलेज विजई हुई। आज ही के दिन हुए दूसरे सेमीफाइनल में स्टेडियम रेड और स्टेडियम ब्लू के बीच हुआ जिसमें स्टेडियम रेड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 122 रन का विशालकाय लक्ष्य रखा स्टेडियम रेड की तरफ से रमन ने 22 रन और उत्कर्ष पाल ने 54 रन बनाए स्टेडियम ब्लू की तरफ से विवेक गौड़ ने 3 विकेट लिए जवाब देने उतरी स्टेडियम ब्लू की टीम ने 124 रन बनाकर यह मैच जीत लिया स्टेडियम रेड की तरफ से मीत श्रीवास्तव ने तीन विकेट लिए और यह मैच स्टेडियम ब्लू ने 19.2 ओवर में जीत लिया। इस अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम मे उप क्रीड़ा अधिकारी रनजीत यादव, दुर्गेश तिवारी, विक्रम प्रताप सिंह, मनीष मिश्रा और रितिक श्रीवास्तव तथा अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ