Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर बीईओ की देखरेख में बीआरसी पर 391 शिक्षकों की हुई काउंसलिंग



कमलेश

खमरिया खीरी:शासन के निर्देशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में शिक्षकों के पदोन्नति को लेकर गुरुवार को ईसानगर बीआरसी पर बीईओ की देखरेख में काउंसिलिंग आयोजित की गई जहां 391 शिक्षकों ने अपने प्रपत्र जमा कर जल्द ही प्रमोशन हो जाने की इच्छा जाहिर की है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के निर्देशन में गुरुवार को ईसानगर बीआरसी पर बीईओ अखिलानंद राय की अगुवाई में शिक्षकों के पदोन्नति को लेकर काउंसिलिंग करवाई गई। जहां पर 391 शिक्षकों ने चस्पा अंन्तिम ज्येष्ठता सूची में अपना नाम देखकर मांगे गए प्रपत्रों को जमा किया। इस दौरान शिक्षक अमित त्रिपाठी, शिवपूजन गिरी,वेद प्रकाश,सर्वेश जायसवाल समेत अन्य शिक्षकों ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि शासन द्वारा पदोन्नति की जो प्रक्रिया शुरू की गई है उससे उन्हें बेहद खुशी है,अब आशा करता हूँ कि जल्द ही सभी का प्रमोशन होगा। वही इस बाबत बीईओ अखिलानंद राय ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्देशन में आज शिक्षकों की काउंसलिंग करवाई गई है,इससे पहले अंन्तिम ज्येष्ठता के अनुसार 391 शिक्षकों की सूची केंद्र पर चस्पा करवा दी गई थी,काउंसलिंग में शिक्षकों ने सूची में दर्ज प्रविष्टियों का अभिलेखों से मिलान किये जाने हेतु प्रपत्र जमा किए है। इस दौरान काउंसलिंग में मुख्य रूप से शिक्षक अनिल कटियार,विकास अस्थाना,वेद प्रकाश समेत बीआरसी पे तैनात कर्मचारी समसुल आरिफ़,संजय व अरुण कुमार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे