पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) क्षेत्र के महंगूपुर गांव में शनिवार को विद्युत कैंप आयोजित किया गया। ओटीएस की जानकारी के साथ बिल जमा करने के लिए अपील की गयी।
शनिवार को विद्युत विभाग की टीम महंगूपुर गांव में पहुंची। यहां ओटीएस के तृतीय चरण में 80% व्याज माफ़ी की जानकारी देते हुए बकाया भुगतान करने की अपील की। टीजी टू प्रवीण यादव ने लोगों को रजिस्ट्रेशन कराकर भुगतान करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह व्याज माफ़ी का अंतिम चरण है। जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं। एकमुश्त व 12 किस्त के माध्यम से बकाया भुगतान कर सकते हैं। दिसंबर तक बिल ना जमा करने वाले बकायेदारों पर जनवरी माह से विभाग सख्त कार्यवाही करेगा। इस मौके आधा दर्जन बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे गए।वहीं उन्होंने बताया कि दो दिनों तक महंगूपुर में कैंप लगाए जायेंगे। इस मौके पर राजकुमार तिवारी, आनंद श्रीवास्तव, अमित सिंह, अश्वनी सोनी, विनय यादव उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ