ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज, गोंडा। अभी कुछ दिन पूर्व हुई चोरियों के चलते पुलिस की फजीहत सुलझभी न सकी थी कि बीती रात चोरों ने एक घर के कमरे का ताला तोड़कर 50 हजार नकदी समेत लाखों के जेवर व सामान पर हाथ साफ कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सकरौरा ग्रामीण के मजरा छतईपुरवा निवासी राजकुमार मिश्रा पुत्र सांवल प्रसाद के हुजूरपुर रोड किनारे स्थित मकान में पीछे के कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने 50 हजार नकदी व करीब 5 थान जेवर पर हाथ साफ कर डाला। आस पास के लोगों ने बताया कि उक्त मकान में चोरी करने से पहले चोरों ने सबके मकान की कुण्डी बाहर से बंद कर दिया था। घटना के समय मकान मालिक अपनी रिस्तेदारी में गए हुए थे। चोरी की घटना जानकारी में रात को ही आ गई थी। जिस पर लोगों ने मकान मालिक सहित पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसएसआई रामप्रकाश चंद्र पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और चोरी की घटना की छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि सूचना मिली है पुलिस टीम भेज कर जांच कराई जा रही है। तहरीर प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ