ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करीब आधा दर्जन विकास खंडों में ब्लॉक संसाधन केंद्र एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के साथ-साथ विद्यालयों के निरीक्षण के लिए बनी टीम ने शुक्रवार को बीआरसी, कंपोजिट विद्यालय करनैलगंज और कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर के प्राचार्य हिफजुर्रहमान व प्रवक्ता वेदप्रकाश चौरसिया की टीम ने ब्लॉक संसाधन केंद्र करनैलगंज, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय करनैलगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने विद्यालय के अभिलेखों के साथ-साथ विद्यालय के रखरखाव, साज सज्जा और पठन-पाठन की व्यवस्था एवं शैक्षिक गुणवत्ता को देखा। विद्यालयों में नामांकित छात्र संख्या से कम छात्र पाए गए। जिस पर विद्यालय के शिक्षकों को बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करने के निर्देश दिए गए। विद्यालयों में सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद मिले। भोजन व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी नूतन जायसवाल, दिनेश कुमार सिंह प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय करनैलगंज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ