Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया साहिबजादों का बलिदान



ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज, गोंडा। नगर के स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा में साहिबजादों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर छात्र छात्राओं की निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने गुरूनानक, गुरू तेगबहादुर, गुरू गोबिंद सिंह व उनके चारों बेटो की वीरता का उल्लेख किया। शिक्षकों ने भी गुरु गोबिंद सिंह के बेटों के राष्ट्र के प्रति त्याग व बलिदान को याद किया। चारों साहिबजादों की सहादत को समर्पित उक्त प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पीएस मेमोरियल इंटर कालेज, दयानंद बाल विद्या मंदिर, श्री साईं एजुकेशन और स्पोर्ट्स कॉलेज, आदर्श मेमोरियल इंटर कॉलेज, सरयू आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज, कन्हैया लाल इंटर कॉलेज समेत नगर में संचालित तमाम विद्यालयों एंव उड़ान फाउंडेशन के बच्चों ने हिस्सा लिया। गुरुद्वारा प्रधान सरदार हरजीत सिंह सलूजा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 490 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिनका परिणाम आगामी 3 जनवरी को घोषित किया जाएगा। उस दिन सम्मान समारोह का आयोजन कर प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस मौके पर महेंद्र सिंह अजमानी, सतनाम सिंह, अवतार सिंह, जोगिंदर सिंह जानी, भूपेंद्र सिंह सलूजा, डॉ पुनीत सिंह, वीनस सिंह, डॉ गुरदीप सिंह, डॉ हरमीत सिंह, गगनदीप सिंह, अविनाश सिंह, अमन सिंह, जगजीत कौर, अवनीत कौर, परमीत कौर समेत गुरुद्वारा से जुड़े तमाम लोग उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे