ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज, गोंडा। ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारत पेट्रोलियम ने इन आउट स्टोर की शुरूआत की है।गोंडा-लखनऊ मार्ग पर पिपरी के पास स्थित भारत पेट्रोल पंप पर सुपर मार्केट का उद्घाटन भारत पेट्रोलियम के कुष्पेंद्र सिंह स्टेट हेड इन आउट स्टोर भारत पैट्रोलियम, मैनेजर सेल्स साकिब जमाल अंसारी एवं टीसी विकास सिंह भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, चेयरमैन प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। भारत पेट्रोलियम ने देवीपाटन मंडल में पहले सुपर मार्केट का शुभारंभ किया है। इस मौके पर भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों ने बताया कि स्टोर पर दैनिक उपयोग की वस्तुएं कम रेट में उपलब्ध होगी। जिससे ग्रामीण इलाकों के लोगों सहित पेट्रोलपंप पर आने वाले ग्राहकों को भी सुविधा मिल सकेगी। इस मौके पर विधायक के भाई शिक्षक मनमोहन सिंह, ईओ धनुषधारी सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, अनोखेलाल मोदनवाल, संजीव मोदनवाल, राजीव मोदनवाल, कन्हैया लाल वर्मा, डॉक्टर रामतेज, विवेक सिंह, पप्पू मिश्रा, संजय यज्ञसेनी, अन्नू बाबा, आशीष गिरी, संतोष पाण्डेय, सरदार हरजीत सिंह, दिनेश दुबे सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ