ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज, गोंडा। नगर के मोहल्ला सरफराजगंज व भैरवनाथ नाथ मंदिर को जाने के मुख्य मार्ग पर महीनों से नालियों का गंदा पानी भरा है। इधर से आने-जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सरफराजगंज मोहल्ला समेत स्टेशन के सामने स्थित मकानों, दुकानों व अन्य संस्थानों के नालियों का पानी स्टेशन के सामने खाली पड़ी जमीन पर जाता था। लेकिन स्टेशन के नए भवन बनने के बाद रेलवे ने अपनी जमीन पर मिट्टी पटाई करा दिया। जिससे अब उक्त नालियों का पानी सड़कों पर ही भरा रहता है। पिछले दिनों मोहल्लावासियों व राहगीरों के शिकायतों के बाद नगर पालिका ने जलनिकासी के लिए स्टेशन रोड के किनारे नाले के निर्माण के लिए खुदाई कराना शुरू किया, लेकिन दूसरे ही दिन कार्य बंद हो गया। अब एक तरफ सड़कों पर नालियों का गंदा पानी भरा है। वहीं दूसरी तरफ सड़क पर रखे ईंट व खुदा पड़ा नाला लोगों के जी का जंजाल बना है। इस बाबत नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी के सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया तो फोन लिपिक आशीष सिंह ने रिसीव किया उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी ही नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ