ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज, गोंडा। शनिवार की सुबस स्थानीय बस स्टाप पर एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव शराब की दुकान से कुछ ही दूरी पर नाली में पड़ा पाया गया। शव मिलने की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस कार्यवाई में जुट गई।
घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। बस स्टाप करनैलगंज के पास स्थित देशी व विदेशी शराब की दुकान के पास स्थित धुलाई केन्द्र के बगल एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा देख आसपास के दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर चौकी प्रभारी आशीष कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाकर शिनाख्त की कार्यवाई करने लगे। जिस पर जल्द ही शव की शिनाख्त विजय कुमार ऊर्फ बब्बू निवासी गन्धर्क पुरवा भंभुवा के रूप में कर ली गई। सूचना पाते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक प्राइवेट बस पर परिचालक का काम करता था। चौकी प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि पंचनामा के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ