अर्पित सिंह
गोंडा:वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। मिनी बस की चोरी करके विदेश बेचने जा रहे दो संदिग्ध युवकों को बस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत पुलिस शनिवार रविवार के रात्र इटियाथोक कस्बे के मुख्य चौराहे पर चेकिंग कर रही थी तभी एक मिनी बस चालक बस लेकर उधर से गुजर रहा था। चेकिंग कर रही पुलिस ने बस को रोक कर उससे पूछताछ किया। जिससे युवक हड़बड़ा गया और पुलिस को संदिग्ध होने का संदेश हो गया। लेकिन पुलिस कड़ाई से पूछताछ करने पर चालक टूट गया और उसने पुलिस को सारी बातें बता दी। जिससे पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के पूछताछ में दोनो आरोपी ने अपनी पहचान उन्नाव जनपद के अचलगंज थाना अंतर्गत आटा बन्धार नौगवा का रहने वाला राजू कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय राजाराम कुशवाहा और कानपुर देहात जनपद के रसूलाबाद थाना अंतर्गत मलखानपुर गांव निवासी संजीव कुमार यादव पुत्र शिवराम सिंह यादव बताया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह पेशेवर अपराधी है और अर्जित धन मौज मस्ती करने के लिए वाहनों की चोरी करके नेपाल राष्ट्र में बेचता है। चोरी किए गए वहान के बाबत आरोपियों ने बताया कि जनपद कानपुर नगर के किदवई नगर से 8 दिसंबर को मिनी बस की चोरी कर लिया था। अब इसे नेपाल बेचने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में पुलिस वालों ने रोक लिया।वही इस खुलासे के बाबत इटियाथोक प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार त्रिगुणायक मिनी बस के मालिक ने कानपुर जनपद के किदवई नगर पुलिस में वाहन चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। किदवई नगर पुलिस को भी आरोपियों की सर गर्मी से तलाश थी इसी बीच यह आरोपी इटियाथोक पुलिस के हत्या चढ़ गए। प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ