Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दूल्हे के शिकायत पर पुलिस ने दुल्हन समेत चार को किया गिरफ्तार, पूरा मामला जानकर होगी हैरानी


                               पुलिस अधीक्षक


कृष्ण मोहन 

पुलिस ने पीड़ित दूल्हे के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज करके दुल्हन समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए बड़ा खुलासा किया है।

मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत खरगूपुर थाना क्षेत्र के बैदौरा बाजार के पाण्डेयपुरवा का है। जहां विवाह के 5 दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन ने अपने सहेली के संग मिलकर दूल्हे के घर में बड़ा गुल खिला दिया था। यह खबर जब गांव में फैली थी तब हर कोई हक्का-बक्का रह गया था। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दुल्हन समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर को खरगूपुर थाना क्षेत्र के बैदौरा बाजार अंतर्गत पाण्डेय पुरवा गांव के रहने वाले बृजभूषण पाण्डेय पुत्र श्रीजय सिंह नारायण पाण्डेय की खरगूपुर के पृथ्वीनाथ के रहने वाले जोखू पुत्र शोभाराम ने लखीमपुर खीरी की रहने वाली शिवानी के साथ पृथ्वीनाथ मंदिर में विवाह संपन्न कराया था। शादी के 5 दिन बाद दूल्हे के घर पर भोज का आयोजन किया गया था। आयोजित भोज दूसरे दिन दुल्हन शिवानी व एक अन्य महिला ने मिलकर भोजन में मिलाकर घर वालों को कोई नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे दूल्हे की मां रामलली, भांजे भांजे मुस्कान, गौरी, शिवाशं व पल्लवी बेहोश हो गए थे। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरगूपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। घर वालों के बेहोशी का फायदा उठाकर नव विवाहिता साड़ी लहंगा,अंगूठी व मोबाइल आदि चोरी करके मायके से आई गुड़िया के साथ रात में ही फरार हो गई थी।

जांच में जुटी थी पुलिस की तीन टीमें 

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जांच के लिए तीन टीमों का गठन करते हुए थाना अध्यक्ष खरगूपुर को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के लिए सख्त निर्देश दिया था। जांच के लिए गठित टीमों ने स्थलीय निरीक्षण कर अलग-अलग लोगों से वार्ता किया। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने आरोपी जोखू का इतिहास खंगाला जिससे पुलिस के हाथ कामयाबी की बड़ी कड़ी लग गई। जोखू का जहर खुरानी में अपना आपराधिक इतिहास पाया गया। इसके बाद खरगूपुर पुलिस ने क्षेत्र के मिश्रौलिया स्थित किन्नर नहर के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

संगठित गिरोह है आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह एक संगठित गिरोह है, जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए भोली भाली जनता के साथ तरह-तरह के तरीके अपना कर जहर खुरान की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं।

कौन कौन है गिरफ्तार

पुलिस ने गोंडा जनपद के खरगोनपुर थाना अंतर्गत पृथ्वीनाथ के रहने वाले जोखू उर्फ पवन पुत्र शोभाराम, लखीमपुर खीरी जनपद के खीरी थाना अंतर्गत कारीपोखर गांव निवासी करूणी उर्फ सुनील पुत्र जयसिंह, लखीमपुर खीरी जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पिपरिया गांव की रहने वाली गुडिया उर्फ सोनम पत्नी छोटू उर्फ मोहित और लखीमपुर खीरी जनपद के खीरी थाना अंतर्गत कारीपोखर गांव की रहने वाली शिवानी उर्फ गोमती देवी पत्नी करोड़ी उर्फ सुनील को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने किया बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक जोड़ी पायल, तीन जोड़ी बिछुआ,एक लहंगा, दो साड़ी, एक ब्लाऊज का कपड़ा, एक चुनरी, एक जोड़ी कान की बाली, चुड़ी केश, एक मोबाइल और अल्प्राजोलम की 375 टेबलेट बरामद करने का दावा किया है।

जोखू उर्फ पवन का आपराधिक

आरोपी जोखू का अपना आपराधिक इतिहास है, खरगूपुर पुलिस व जीआरपी में आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। जिसमे यूपी गैंगस्टर, हत्या, अवैध शराब का कारोबार, चोरी और जीआरपी में आर्म्स ऐक्ट का मामला दर्ज है।

किसने किया गिरफ्तार

आरोपी के गिरफ्तारी में खरगूपुर पुलिस टीम के दरोगा प्रदीप कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार मौर्या, हेड कांस्टेबल राम बहादुर यादव,कांस्टेबल श्याम प्रकाश यादव, कांस्टेबल पंकज प्रेमी, महिला कांस्टेबल दीपिका सिंह और  हिमांशी अवस्थी शामिल रही।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे