फराज अंसारी
बहराइच: प्रथम संस्था बीते 14 वर्षो से जनपद मे हर बच्चा स्कूल मे पढ़ा लिखा और हर बच्चें के अधिकार सुरक्षित मुद्दे पर बाल स्नेही वातावरण बनाने व बाल श्रम के खिलाफ जन जागरूकता हेतु कार्य कर रही है! संस्था द्वारा कोविड 19 महामारी के समय बाहर शहरों से काम छोड़ कर अपने घर आये व ऐसे परिवार जिसमे कमाने वाले की मृत्यु हो गई ऐसे जनपद के 800 परिवारों को गुमटी ठेला सिलाई मशीन ठेलिया इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया था !आज प्रथम संस्था द्वारा जनपद बहराइच के पांच ब्लॉक के 50 ,बालश्रम से अवमुक्त कराये गए बच्चों के ,परिवारों को शिक्षा हेतु आर्थिक राशि व व्यवसाय हेतु सहायता सामग्री गुमटी, साथ में परचून का सामान वितरण स्नेह उत्सव पैलेस बहराइच में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में जनपद बहराइच के सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी , बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव तथा संस्था के निदेशक किशोर भामरे के द्वारा उदघाटन किया गया! उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन संस्था के सहायक निदेशिका श्रीमती स्नेहा सिरगावकर ने किया !
संस्था के निदेशक किशोर भामरे ने सभी सहायता प्राप्त लोगों को बच्चों से पुनः बाल श्रम न कराके शिक्षा से जोड़ने हेतु अवगत कराया, उन्होंने गावं से पलायन कर मुंबई दिल्ली जैसे बड़े शहरों मे जाने वाले बच्चों के हालात पर प्रकाश डाला, साथ ही बच्चों को शहर व बाहर राज्यों मे न भेजनें के लिए माँ बाप से अपील की !
मुख्य अतिथि सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी ने श्रम विभाग की सभी योजनाओं के बारे मे विस्तृत चर्चा कर उपस्थिति लोगों को इसका लाभ लेने की अपील की,प्रथम संस्था के जिला समन्वयक अश्विनी सिंह ने बच्चों के चयन प्रक्रिया और मासिक फॉलोअप आदि मुद्दों पर बात रखी!
इस अवसर पर , RPF, प्रभारी, प्रोवेशन विभाग, महिला कल्याण विभाग, प्रथम संस्था से, अमर पाल सिंह, कीर्तिका सागर, रेखा देवी, पवन कुमार, गोपी चंद, व तमाम अभिभावक,महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ