पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा:नवाबगंज पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोंडा जनपद के नवाबगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत सरयू घाट चौकी पुलिस पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशों के क्रम में वाहन चेकिंग में जुटी हुई थी। इसी दौरान चौकी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लग गई। चोरी की बाइक लेकर जा रहे युवक को पुलिस ने बाइक समेत दबोच लिया।
बता दे की गोंडा जनपद के पुलिस अधीक्षक ने इन दोनों जनपद के सभी थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र में वाहन चेकिंग चलकर अपराधियों पर नकेल कसे। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नवाबगंज थाना अंतर्गत सरयू घाट चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह यादव अपने टीम के साथ वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान चोरी के मोटरसाइकिल के साथ अंबेडकर नगर जनपद के इब्राहिमपुर थाना अंतर्गत महुआरी गांव का रहने वाला कमलेश कुमार पुत्र रामसूरत विश्वकर्मा आ पहुंचा। पुलिस की चेकिंग देख वह हड़बड़ा कर भागने की कोशिश करने लगा। तभी मौजूद पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी बाइक चालक से पुलिस ने जब गाड़ी से संबंधित कागजात मांगे तब वह नहीं दिखा सका। तब पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की। फिर आरोपी ने बताया कि उसने 7 दिसंबर को अयोध्या जनपद के नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से बाइक चुराई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए नवाबगंज पुलिस में आरोपी के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। वही इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने दूरभाष पर बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान युवक के कब्जे से चोरी की बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया है। अन्य विधि कार्रवाई प्रचलित है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ