थानाध्यक्ष ने लोगों को शांति सुरक्षा का दिलाया भरोसा
अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वाधान में सगरा सुंदरपुर बाजार में व्यापार मण्डल इकाई के द्वारा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। व्यापारियों, क्षेत्रवासियों व प्रशासन के बीच बेहतर सामंजस्य के उददेश्य से आयोजित इस चौपाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लीलापुर एसओ नीरज यादव शामिल हुए। माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। व्यापार मण्डल इकाई की ओर से रत्नाकर त्रिपाठी ने व्यापारियों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए समाधान में पुलिस प्रशासन का सहयोग मांगा। मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष नीरज यादव ने कहा कि क्षेत्र में शांति सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने आपसी सौहार्द बनाने को लेकर लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील किया। एसओ ने कहा कि अराजकतत्वों व अपराधियों पर पुलिस की हर पल पैनी नजर रहती है। उन्होंने व्यापारियों व कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों लोगों को लीलापुर थाने का सीयूजी नंबर देकर कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या पर वह इस नंबर पर पुलिस का सहयोग ले सकते हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के पिता डा. इलियास ने व्यापारियों के सुख दुख में हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया। आयोजक व्यापार मण्डल के अध्यक्ष जाकिर अली ने सभी अतिथियों व व्यापारियों तथा क्षेत्रवासियों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर डा. एसपी सिंह, राजकुमार यादव, शिवशंकर शुक्ल, मो. इसरार, डा. राजकुमार तिवारी, मो. जामिद, राजेन्द्र जायसवाल, राधेश्याम जायसवाल, फकरूल हसन, साकिर अली, अजीत सोनी, श्रवण मिश्र, राजेन्द्र मिश्र, पवन पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ