Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पत्रकार साहित्यकार एवं तुलसी जन्मस्थली शोध कर्ता ओम निरंकार देव उपाध्याय की छठवीं पुण्यतिथि पर समारोह का हुआ आयोजन



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ ।सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने पत्रकार साहित्यकार एवं तुलसी जन्मस्थली शोध कर्ता ओम निरंकार देव उपाध्याय की छठवीं पुण्यतिथि पर वृद्धावस्था आश्रम महुली चिलबिला में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक दायित्वों के प्रति सदैव समर्पित रहे ओम निरंकार देव ।उन्होंने कहा कि यह स्थूल काय शरीर नश्वर है जिसका अंत होना सुनिश्चित होता है किंतु मनुष्य ब्यर्थ के माया जाल में फंसकर इस बात को समझ नहीं पाता और जीवन पर्यंत इस नश्वर शरीर को अपना मानकर कार्य करता रह जाता है किंतु जो लोग सामाजिक दायित्व व मानवीय संवेदनाओं से ओतप्रोत होकर समाज के उत्तरदायित्व का निर्वहन  करते हैं वह सदैव समाज में जीवंत रूप में याद किए जाते हैं , उसी का उदाहरण है  निरंकार देव उपाध्याय की पुण्यतिथि ।सांसद ने कहा कि प्रतापगढ़ जैसे छोटे स्थान पर वृद्धावस्था आश्रम का होना यह बड़े ही चिंता का विषय है किंतु समाजसेवी भाई रोशन लाल उमर वैश्य ने इस वृद्धावस्था को जीवंत कर दिया और आज इस आश्रम में वरिष्ठ समाजसेवी रहे उपाध्याय की पुण्यतिथि का मनाया जाना एक सौभाग्य का विषय है ।सांसद ने कहा कि मुझे भी  उपाध्याय के साथ उनके जीवित रहने पर अनेक अवसरों पर प्रेरणास्पद प्रेरक प्रसंग को सुनने, समझने और जानने का अवसर प्राप्त हुआ जो आज के सामाजिक उत्तरदायित्व में मेरे लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है। उपाध्याय ने साहित्य जगत और पत्रकारिता के क्षेत्र के साथ साथ जनपद के स्वतंत्रता संग्राम का अमूल्य इतिहास संकलित कर आने वाली पीढ़ी को एक प्रेरणास्पद इतिहास दिया जो सदैव हमारे गौरवशाली इतिहास का साक्षी रहेगा ।इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता शिव प्रकाश मिश्रा 'सेनानी' ने कहा कि संघर्षों के पर्याय थे  उपाध्याय  जिन्होंने एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्र के रूप में सदैव बढ़-चढ़कर सामाजिक उत्तरदायित्वों का सम्यक निर्वाह किया और उनकी प्रेरणा से अनेक अवसरों पर मुझे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार परिजनों व उनके संबंध में कार्य करने का सुखद अवसर प्राप्त हुआ ।

 समारोह में बोलते हुये धर्माचार्य ओम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि सामाजिक, राजनैतिक और साहित्यिक जगत के साथ साथ ब्यावसाइक गतिविधियों में भी उपाध्याय  ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और प्रदेश स्तर पर उन्होंने ब्यवाईयों का भी नेतृत्व कर ज्यादती के विरुद्ध सदैव बिगुल बजाते हुये निडर ब्यापारी नेता के रूप में कार्य किया ।इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा,ओम प्रकाश त्रिपाठी, चिंतामणि पाण्डेय, लालता प्रसाद लहरी,रोशन लाल उमरवैश्य,ओम प्रकाश पाण्डेय गुड्डू,योगेश योगी, सुनील प्रभाकर,शीतला प्रसाद सुजान,संगम लाल भंवर, शरद केशरवानी, अनूप उपाध्याय,धीरज उपाध्याय, संजय पाण्डेय पूर्व प्रधान, आदित्य मिश्र, परमानंद मिश्रा,नीरज मिश्र,उत्कर्ष, उत्तम आदि ने सम्बोधित किया ।इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये डॉ रंगनाथ शुक्ला,संजीव आहूजा, शिशिर खरे, राजकिशोर त्रिपाठी,इं चंद्रकांत त्रिपाठी, अभिमन्यु चतुर्वेदी,मान सिंह,अम्बिका प्रसाद,सुरेश अग्रवाल आदि का सारस्वत सम्मान किया गया ।आभार प्रदर्शन विवेक उपाध्याय  एवं संचालन प्रधानाचार्य अमित पाण्डेय द्वारा किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे