रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा।बांस का ठाड़ा उजाड़ने का विरोध करने पर घर में घुसकर हमला कर महिला को घायल कर दिया गया।पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों के विरुद्ध हमला,धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज की है।मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अनन्तपुर का है।यहां की निवासी सुमन पत्नी लल्लू ने थाने में दर्ज कराये गए मुकदमें में आरोप लगाया है कि गांव के ही मुराली,उपेंद्र कुमार,मिथलेश व नीलू पुत्री कर्ताराम ने एक राय होकर उसके खेत के पास लगा ठाड़ा उजाड़ने लगे।विरोध करने पर आरोपितों ने घर में घुसकर हमला कर उसे घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि महिला सहित उक्त चारों आरोपितों के विरुद्ध घर में घुसकर हमला,धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घायल को स्थानीय सीएचसी भिजवाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ