अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। नेशनल हाइवे लखनऊ वाराणसी पर सोमवार की देर रात असंतुलित एक कार विपरीत दिशा में पत्थर के पिलर से टकरा गयी। दुर्घटना में कार चालक चुटहिल हो गया। रायबरेली प्रतापगढ़ हाइवे पर सोमवार की रात करीब दस बजे लालगंज से रानीगंज कैथौला जा रही आर्टिका कार खजुरी के समीप विपरीत दिशा में असंतुलित होकर पिलर से टकरा गयी। कार की टक्कर होने पर चालक लालगंज कोतवाली के कैथौला बाजार निवासी कल्लू विश्वकर्मा का पुत्र अरविन्द 26 चुटहिल हो गया। कार की टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और ग्रामीणों द्वारा राजमार्ग प्राधिकरण की हेल्पलाइन को दुर्घटना की सूचना दी गयी। जानकारी मिलने पर प्राधिकरण की पेट्रोलिंग टीम एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गयी। क्षतिग्रस्त कार के अंदर चालक बेसुध पड़ा था। इस बीच उधर से अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल व विकास मिश्र किसी कार्यक्रम से भाग लेकर वापस लौट रहे थे। दुर्घटना देख अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश व उनके साथी रूक गये। चालक को कार के अंदर बेसुध देख लोगों में अनहोनी की चर्चा होनी लगी। प्राधिकरण की पेट्रोलिंग टीम पुलिस का इंतजार करने लगी। अधिवक्ताओं व स्थानीय लोगों के कहने पर टीम ने शीशा तोडकर चालक को बाहर निकलवाया। चुटहिल दशा में अरविन्द को फौरन एम्बुलेंस से लालगंज ट्रामा सेण्टर भेजवाया गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस की भी चीता मोबाइल व रात्रिगश्त टीम मौके पर पहुंच गयी। प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ