रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा।तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन छात्र-छात्राओं ध्वजारोहण,रंगोली बनाना,कैंप फायर आदि के सीखा। जिसमें कक्षा छः से दस के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।शिविर का समापन कॉलेज के प्रबंधक जगदीश प्रसाद मिश्र ने किया।खरगूपुर के श्री गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ।जिसमें प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन रविवार को कॉलेज के प्रधानाचार्य सुब्रत राजन पांडे,जिला संगठन कमिश्नर ज्ञानेंद्र कुमार गुप्ता,स्काउट अध्यापक विद्या प्रसाद, शिवकुमार,प्रशिक्षक प्रदीप विश्वकर्मा,रवि मौर्य ने छात्र-छात्राओं को फ्लैग होस्टिंग,यातायात के नियम, रंगोली कार्यक्रम, कैंप फायर, तंबू निर्माण व बायां हाथ मिलाना आदि के बारें में जानकारी दी।स्काउट गाइड अध्यापक विद्या प्रसाद ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि स्काउट गाइड का उद्देश्य अनुशासित रहना, एक दूसरे की मदद करना, भाई सारा बनाना, सार्वजनिक स्थलों पर हम किसी कार्यक्रम में ड्यूटी करना आदि है। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण लेने के बाद रेलवे,परिवहन वह किसी भी नौकरी में 5% का छूट मिलता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रथम सोपान में 52 व द्वितीय सोपान में 17 बच्चों ने प्रतिभाग किया। स्काउट गाइड शिविर का समापन कॉलेज के प्रबंधक जगदीश प्रसाद मिश्र ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ