Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

इंटरसिटी ठहराव को लेकर सर्राफा व्यवसाइयों ने स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन



 सुशील कुमार द्विवेदी 

इटियाथोक, गोण्डा। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव को लेकर रविवार को सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों नें रेल मंत्री को संबोधित मांग पत्र स्टेशन अधीक्षक सौंपा है। इटियाथोक बाजार के सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष नवल किशोर सोनी के नेतृत्व में व्यवसाइयों द्वारा दिए गए पत्र में गाड़ी संख्या 15069 अप व 15070 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की गई है। ज्ञापन में दर्शाया गया है कि इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव से कस्बा सहित क्षेत्र हजारों लोगों को राजधानी लखनऊ की यात्रा करने में सुविधा प्रदान होगी। ट्रेन के रुकने से स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सहित अन्य गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा क्षेत्रीय लोग गोंडा करनैलगंज, बाराबंकी, लखनऊ, गोरखपुर शहर की यात्रा कम खर्चे में आसानी से कर सकेंगे।  इटियाथोक कस्बा गोंडा- बलरामपुर जनपद के मध्य में मुख्य हाइवे पर बस हुआ है। यहां दर्जनों इंटर कॉलेज, महाविद्यालय, पेट्रोल पंप, राष्ट्रीयकृत बैंक, ब्लॉक मुख्यालय, विद्युत उपकेंद्र, डाकघर, कोतवाली आदि मौजूद है। तमाम दुकानदारों, सरकारी कर्मियों समेत अन्य लोगों को राजधानी लखनऊ की यात्रा करनी पड़ती है। जनहित में इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव यहां पर होना नितांत आवश्यक है। मौके पर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर सोनी, बब्बू सोनी, अवधेश जायसवाल, रामकिशोर सोनी, उमाशंकर सोनी, लक्ष्मण सोनी, पवन सोनी, राम शंकर सोनी, राम तीरथ सोनी, विपिन सोनी, सोहन सोनी, उस्मान बकाई सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे