आयुष मौर्या
धौरहरा खीरी:धौरहरा सर्किल में खमरिया थाना क्षेत्र के पैकापुर गांव में बीते करीब एक माह पूर्व दुकान के 200 रुपये उधारी मांगने पर हुई मारपीट में घायल हुए दुकानदार 23 वर्षीय युवक की रविवार को सायं मौत हो गई,जिसकी परिजनों से सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वही पुलिस की माने तो पूर्व में हुए विवाद के दौरान मुक़दमा दर्ज कर लिया गया था,अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही सोमवार को देर सायं पीएम के बाद मृतक का शव उसके घर पहुचने पर परिवार में चीखपुकार मची हुई है।
धौरहरा तहसील क्षेत्र के पैकापुर निवासी सीताराम (23) पुत्र मनोहर गांव में दुकान चलाता था,बीते करीब एक माह पहले उधारी दिये गए सामान के 200 रुपये गांव निवासी संबारी पुत्र कुन्नू से मांगने पर विवाद हो गया जहां संबारी समेत उसके साथी मुरली पुत्र मुन्नू,निवासी पैकापुर व डालचंद निवासी लाखुन ने उसे पीटकर अधमरा कर दिया था। जिसको लेकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जहां पुलिस ने युवक को घायलावस्था में सीएचसी में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। पिता मनोहर की माने तो वह जिला अस्पताल व एक निजी अस्पताल में बेटे का कुछ दिन इलाज करवाए जिसमें बेटे को मारने पीटने वालों ने भी दवाई के कुछ पैसे दिए थे पर जैसे ही समय गुजरा वैसे ही उन लोगों ने इलाज करवाने से अपने हांथ पीछे खींच लिये। जिसकी वजह से वह पैसों के अभाव में बेटे को घर लाकर इधर उधर से किसी तरह से दवाई की व्यवस्था कर इलाज करवा रहे थे,कि इसी बीच रविवार को सायं उसने दम तोड़ दिया। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई जो उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज कर पोस्टमार्टम करवाकर उसकी रिपोर्ट आने का इंतज़ार शुरू कर दिया है। वही इस बाबत हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी ने बताया कि" बीते महीने हुए विवाद में मार-पीट व गाली-गलौज करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था परिजनों की सूचना पर शव का पीएम करवाया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ