Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर एक सौ एक गरीबों में बांटे गये कम्बल



तहसीलदार व प्रधान के हाथों कंबल पाकर गरीबों के खिल उठे चेहरे

अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर  विकासखण्ड लक्ष्मणपुर की ग्राम पंचायत हरिहरपुर कैलहा में सोमवार को कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि तहसीलदार लालगंज, ग्राम प्रधान समेत ग्रामवासियों ने अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में गांव के एक सौ एक गरीब लोगों को कंबल वितरण किया गया। तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह तथा ग्राम प्रधान देवी प्रसाद मिश्र के हाथों कम्बल पाकर गांव की बड़का वर्मा, मान सिंह, किस्मतुलनिशा, जमुना कोरी, राजपति कोरी, राजपती वर्मा, हीरा लाल आदि के चेहरे खिल उठे दिखे। तहसीलदार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का सेवा भाव लोगों में प्रेरणा श्रोत बना रहेगा। कार्यक्रम का संयोजन कर रहे प्रधान देवी प्रसाद मिश्र ने कहा कि गांव के हर घर तक विकास पहुंच सके हमारी सदैव यही प्राथमिकता रहेगी। कार्यक्रम के दौरान रवि मिश्र ने गांव के दस लोगों को दैनिक उपभोग खाद्यान्न किट भी वितरण किया और बताया कि वह प्रतिमाह यह कार्य आगे भी जारी रखेंगे। इस मौके पर राजेन्द्र मिश्र, राजेश, मो. शरीफ, जगन्नाथ आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे