Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज के जैतपुर मांझा में कंबल वितरण का आयोजन

 


पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या

नवाबगंज गोंडा ।अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान क्रि कुंड शिवाला वाराणसी सदस्यों ने रविवार को जैतपुर माझा गांव के लोगों को बांटे कंबल गांव सभा सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

मिली जानकारी अनुसार ठंडक की दस्तक से संगठन और अन्य लोग जरुरतमंदों को कंबल वितरण कर सेवा दे रहे है क्षेत्र के जैतपुर माझा गांव में सर्वेश्वरी समूह एवम अघोर सेवा मंडल के सदस्यों ने गांव के लोगों को आज कंबल वितरण किया। संगटन के उपाध्यक्ष संस्थापक अध्यक्ष पीठाधीश्वर परम पूज्य अघोराचार्य डी एस सिंह ने बताया कि संगठन के संस्थापक बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के निर्देशानुसार जैतपुर गांव के खेमपुर में शाखा द्वारा कंबल वितरित किया गया है संगठन का उद्देश्य है जरुरत मंदो की मदद करना। संगठन सदस्य रमेश प्रताप सिंह ने बताया कि संगठन हमेशा से समाज के वंचित लोगों के लिए काम करने के लिए जाना जाता रहा है संगठन ने अयोध्या से निकलकर सरयू नदी किनारे बसे इस ग्रामीण अंचल मे लोगों को कंबल देकर ठंड सेबचने का प्रयास कर रही है संस्था का प्रयास की सभी लोगों ने सराहना किया कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से फैजाबाद शाखा के उपाध्यक्ष डी एस सिंह , शाखा के मंत्री भानु प्रताप सिंह राजेश सिंह राजेश राय रमेश श्रीवास्तव  अनूप गुप्ता  सलिल सिंह महेंद्र प्रताप सिंह, अधिकता रमेश सिंह जी, अजीत प्रताप सिंह, के . पी. सिंह अधिवक्ता ,सूर्य प्रताप सिंह सहित गांव के बहुत सारे गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे