करीब एक घंटे तक जाम रही रोड, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।भीरा थाना क्षेत्र के गांव कुकरा निवासी अरविंद यादव अपनी पत्नी साधना यादव के साथ बाइक से संपूर्णानगर के बड़ा मजरा पश्चिम स्थित रिस्तेदारी में आया हुआ था। बताया जाता है कि अरविंद अपनी पत्नी साधना को लेकर सोमवार दोपहर अपने घर के लिए वापसी कर रहा था। अभी वह पलिया भीरा रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के कुछ पीछे चीनी मिल के अंतिम गेट के पास पहुंचा ही था कि तभी गन्ने से भरे एक ट्रक ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना के दौरान बाइक पर पीछे सवार उसकी पत्नी साधना उछलकर दूर जा गिरी जबकि अरविंद और बाइक ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गए जिससे अरविंद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। कुछ समय बाद मृतक के परिजन भी मौके पर जा पहुंचे। मृतक के परिजनों ने जब शव के बारे में पुलिस से पूछा तो पुलिस ने उन्हें कोई सटीक जवाब नहीं दिया, जिस पर पुलिस और मृतक के परिजनों के बीच जमकर नोक झोंक भी हुई। नोक-झोक के बीच आक्रोशित परिजनों ने भीड़ के साथ पलिया भीरा रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर सीओ अरविंद वर्मा, तहसीलदार आरती यादव व कोतवाल विवेक उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास करने लगे।
करीब एक घंटे तक रोड जाम होने के चलते रोड के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। खबर लिखे जाने तक कुकरा से प्रधान सहित अन्य लोग मौके पर आ पहुंचे थे और पुलिस से वार्ता चल रही थी। उधर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ