रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के बेलसर ब्लाक मे सप्लाई इंस्पेक्टर ने एक दुकान पर छापामार कर अबैध गैस रिफिलिंग कर रहे दुकानदार को दबोच लिया और मौके पर 31गैस सिलेण्डर बरामद हुआ है डीएम के आदेश पर दुकानदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के नगरपंचायत बेलसर के बार्ड सं.16 गोण्डा बेलसर रोड पर स्थित अभिषेक मोबाइल सेन्टर चाँदपुर पर दिनाँक रविवार को शाम 4बजे सप्लाई इंस्पेक्टर बेलसर आशीष कुमार श्रीवास्तव ने छापामार कर दुकान में रखे 31अबैध गैस सिलेण्डर बरामद किया । दुकानदार से गैस सिलेण्डर के बारे में जानकारी माँगी तो कोई जानकारी दुकानदार सरयू प्रसाद पुत्र भगवान दीन नही दे पाए, तो तत्काल सप्लाई इंस्पेक्टर ने बिशेन गैस ऐजंसी का स्टाक चेक किया, तो सही पाया गया । जिससे ये साबित हो गया कि दुकानदार सब्सिडी वाले गैस सिलेण्डर खरीद कर अबैध रिफिलिंग कर रहा था। जो काफी दिनो से चल रहा था जिसकी शिकायत बराबर मिल रही थी 31गैस सिलेण्डर में 19गैस सिलेण्डर सील पैक थे 12 खाली रखे हुए थे।अन्दर किराना का सामान भी रखा हुआ था।
सप्लाई इंस्पेक्टर बेलसर आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया की काफी दिनो से शिकायत मिल रही थी जिस पर कार्यवाही करते हुए दुकानदार को अबैध गैस रिफिलिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है डीएम के आदेश पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 धारा 3/7के अन्तर्गत दुकानदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
थानाध्यक्ष तरबगंज शमशेर बहादुर सिंह ने बताया की सप्लाई इंस्पेक्टर बेलसर की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और जाँच करवाई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ