अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़। क्षेत्र के इनहन भवानी धाम में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती पर श्रीरामचरित मानस राष्ट्रीय ग्रंथ सरंक्षण अभियान समिति के तत्वाधान में श्रीमद्भागवत गीता जयंती भव्यता से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमद भागवत गीता महापुराण का विधि विधान से वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजन अर्चन हुआ। वहीं कार्यक्रम में जुटे श्रद्धालुओं ने भगवान श्री द्वारिकाधीश के चित्र पर पुष्प वर्षा की। कार्यक्रम के संयोजक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण से हमें सत्य के मार्ग पर आगे बढऩे एवं न्याय के लिये संघर्ष की प्रेरणा मिलती है। अध्यक्षता करते हुये इंद्राणी शंकर संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य आचार्य राजेश मिश्र ने कहा कि धर्म सदैव हमें सद्कर्म व लोकमंगल के लिये जीवन साधना का बोध कराता है। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने भागवत गीता ग्रंथ की आरती उतारी। कार्यक्रम के दौरान दंडी स्वामी वैभवानन्द सरस्वती जी की स्मृति को भी श्रद्धालुओं ने नमन किया। संचालन यज्ञाचार्य पं. शिवाकांत द्विवेदी ने किया। इस मौके पर श्रवण कुमार शास्त्री, आचार्य शिवसागर शुक्ल, दिनेश सिंह, आचार्य राजेश शुक्ल, आचार्य अश्वनी पांडेय, महेंद्र मिश्र आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ