अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 30 दिसंबर को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर में कक्षा 6 और 7 के सामूहिक बच्चों का कक्षा 8 के बच्चों के साथ एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। कक्षा 6 एवं 7 के कप्तान अक्ष सिंह एवं कक्षा 8 के कप्तान देवांश सिंह ने इस 10-10 ओवर के मैच में अपनी अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व किया। क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य आसिम रूमी ने प्रतियोगिता पूर्व सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया । उन्होंने एक गेम खेल कर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। क्रिकेट मैच में सीमांतो एवं डी एन शुक्ला ने अंपायर की भूमिका अदा की, जबकि थर्ड अंपायर के रूप में लईक अंसारी ने अपनी भूमिका अदा की । मैच की कमेंट्री से आनंद तिवारी ने पूरा समां बांधे रखा। स्कोरर की भूमिका संजय सिंह तोमर ने निभाई। कप्तान अक्ष सिंह (कक्षा 6 एवं7 ) ने टॉस जीतकर पहले कप्तान देवांश, सिंह कक्षा 8 की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए देवन सिंह की कक्षा 8 की टीम ने 10 ओवर में 1विकेट पर 69 रन बनाये, जिसमें ईशान टंडन ने सर्वाधिक 28 रन बनाये। पहली पारी में 13 रन अतिरिक्त के रहे। जवाब मे दूसरी टीम ने 6 विकेट पर 62 रन ही बना पाई। रोमांचक मुकाबले में कक्षा 8 की टीम ने 7 रन से मैच जीता। ईशान टंडन मैच के मैन ऑफ द मैच रहे। क्रिकेट मैच के सफल आयोजन में लईक अंसारी, श्रीमंतो घुराई, डी एन शुक्ला एवं संजय तोमर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ