अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 12 दिसंबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘‘ताइक्वांडो‘‘ का अभ्यास कराया गया। विद्यालय के प्रबन्धक निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में तथा विद्यालय के टीम कोच आबिद अली व अमित राना की संरक्षता में कक्षा यू0के0जी0, कक्षा-1 एवं कक्षा-3 के छात्र-छात्राओं को ‘‘ताइक्वांडो‘‘ का अभ्यास कराया गया।
‘‘ताइक्वांडां‘‘ के अभ्यास में विद्यालय के कोच अमित राना ने छात्र-छात्राओं को बेसिक शुरूआत कराते हुए पंच एवं फेस ब्लाक का अभ्यास कराया, जिसे विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पूरी लगन व निष्ठा से विधिवत ताइक्वांडो को सीखा। इस अवसर पर कक्षा-यू0के0जी0 से जयेश मिश्रा, प्रखर राज गुप्ता, सिद्धार्थ तिवारी तथा प्रांजल शुक्ला, कक्षा-1 से सिद्धी त्रिपाठी, निकुंज त्यागी एवं दिव्यांस पाण्डेय, कक्षा-3 से आदित्य सूर्यंवंशी एवं अर्थव सेन ने पूरे ड्रेस मे ताइक्वांडो का अभ्यास किया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि ताइक्वाडों खेल जितना अच्छा उतना ही यह जरूरी भी है। हर किसी को यह खेल सीखना व खेलना चाहिए खास तौर से लड़कियो को। यह उन्हें खेल मे तो आगे बढ़ाता ही है साथ ही आत्मरक्षा के लिए भी तैयार करता है। ताइक्वांडो आत्मरक्षा का सबसे सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर विद्यालय, उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी, सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकायें उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ