अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 15 दिसंबर की सुबह कोतवाली थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 730 बौद्ध परिपथ पर लौकहवा के पास हुए बस दुर्घटना की दुखद सूचना पाकर भाजपा नेता, प्राचार्य प्रो जर्नादन प्रसाद पांडेय ने जिला मेमोरियल चिकित्सालय पहुंचकर घायल यात्रियों का कुशल क्षेम जाना और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कृष्ण कुमार, रीता, सहित अन्य मरीजों से वार्ता किया व अपने स्तर से हर संभव मदद करने की भी बात कही ।
साथ ही सुबह के समय एम.एल.के महाविद्यालय में परीक्षा देने आ रहे तीन परीक्षार्थी दीपक पासवान, संदीप भारती, आंचल गुप्ता, का मिर्जापुर के पास ट्रक और मोटरसाइकिल के टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसमे संदीप पासवान की जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई । भाजपा नेता प्राचार्य एम एल के पीजी कॉलेज, प्रो. जनार्दन प्रसाद पांडेय ने शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से सड़क हादसे में मृतक के परिवार को आर्थिक सहयोग मुवावजा के रूप में दिलाने की बात कही है । उन्होंने घायलों के परिजनों से मिलकर हर संभव मदद करने की बात कही और परम पिता परमेश्वर से दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों व छात्रों को शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ