अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत गौर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह एमएलके पीजी कॉलेज में स्नातक की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार छात्रों को अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी । ठोकर में एक छात्रा सहित तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलो में दो की हालत चिंता जनक बनी हुई है ।
15 दिसंबर की सुबह एमएलकेपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा देने आ रहे एक छात्र तथा दो छात्र को अनियंत्रित करने ठोकर मार दी जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए । स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को जिला मेमोरियल चिकित्सालय इलाज के लिए पहुंचाया गया । बताया जा रहा है कि घायलों में छात्रा आंचल गुप्ता तथा छात्र दीपक पासवान की हालत काफी नाजुक है जिन्हें बलरामपुर से बहराइच मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया । बहराइच मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ मनोज चौधरी ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर होने के कारण लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है । वहीं तीसरा छात्र संदीप भारती की घायल अवस्था में बलरामपुर के मेमोरियल चिकित्सालय में इलाज चल रहा है मामले की जांच पुलिस कर रही है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ