अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 31 दिसंबर को परिवहन विभाग के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन समारोह पर सिटी माण्टेसरी स्कूल बलरामपुर में स्कूली बच्चों के साथ भव्य तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सड़क सुरक्षा एवं यातायात संबंधी वीडियों क्लिप दिखाकर बच्चों को जागरूक किया गया। बच्चों के मध्य सड़क सुरक्षा एवं यातायात संबंधी एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
प्रतियोगिता में आशुतोष मौर्या कक्षा 10, नितेश तिवारी कक्षा 09, मो० अरशद कक्षा 08, सार्थक यादव कक्षा 07 ने अच्छा प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में हैण्डबिल एवं पम्पलेट का वितरण किया गया। इस दौरान सहायक संभागीय परिवह अधिकारी अरविन्द कुमार यादव, सीएमएस प्रधानाचार्य के०पी० यादव एवं आर०आई प्रदीप कुमार ने बच्चो को सड़क सुरक्षा के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त एआरटीओं अरविन्द कुमार यादव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर सीएमएस के कर्मचारी, परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं बच्चे मौजूद थें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ